गोरखपुर, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के मुख्य पर्व से एक दिन पहले बुधवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिये तड़के से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी।
गोरखनाथ मंदिर के सूत्रों ने बताया कि मकर संक्रांति का मुख्य पर्व बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।
लाखों श्रद्धालुओं ने बुधवार को ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को खिचड़ी भोग अर्पित करेंगे।
मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के मंदिर के कपाट खुलते ही खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ायी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार रात से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार रात को मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद बुधवार सुबह भी परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भाषा सलीम जितेंद्र
जितेंद्र