उप्र: कुशीनगर में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई बस, चार यात्री गंभीर रूप से घायल

उप्र: कुशीनगर में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई बस, चार यात्री गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 05:12 PM IST

कुशीनगर, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक राजमार्ग पर एक बस के सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराने की दुर्घटना में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक महिला का पैर और एक नाबालिग का हाथ कट गया।

पुलिस ने बताया कि हाटा स्थित सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद चार यात्रियों की गंभीर हालत होने की वजह से गोरखपुर के मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना थरूआडीह के पास की है, जहां बस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई।

पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 100 यात्री सवार थे और वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये।

पुलिस के मुताबिक, बस में सवार बिहार के मोतीहारी की रहने वाली पुष्पा (45) का दाहिना पैर कट गया जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली खुशी (16) ने इस दुर्घटना में अपना हाथ गंवा दिया।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में बिहार के दरभंगा की रहने वाली संगीता देवी (45) और मोतीहारी निवासी दिव्यांशु (12) को गंभीर चोट आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बस के चालक व खलासी फरार हो गये।

पुलिस थान प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल भेज दिया गया और बस व कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया। भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र