उत्तर प्रदेश सरकार हर जनपद में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए तेजी से कर रही कार्य: पाठक

उत्तर प्रदेश सरकार हर जनपद में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए तेजी से कर रही कार्य: पाठक

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 07:35 PM IST

मेरठ (उप्र) 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए तेजी से कार्य कर रही है और प्रत्येक मेडिकल कालेज के साथ एक नर्सिंग कालेज भी खोला जायेगा।

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संभाल रहे पाठक ने यहां लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।

पाठक ने कहा कि आज भारत वह सब कुछ कर सकता है जो विश्व में एक विकसित राष्ट्र कर सकता है।

उन्होंने कहा कि “जिन लोगो ने हमें दो सौ वर्षों तक गुलाम रखा, आज हमने उन्हें आर्थिक मोर्चें पर पछाड दिया है। आज दुनिया में भारत पाचवीं बडी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।”

भाषा सं आनन्द राजकुमार