वायरल और डेंगू बुखार से हुईं 41 मौतें, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने माना कि फिरोजाबाद में वायरल एवं डेंगू बुखार से 41 मौतें हुई हैं

  •  
  • Publish Date - September 1, 2021 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

फिरोजाबाद/लखनऊ (उप्र) 41 deaths due to dengue :एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 41 लोगों की वायरल एवं डेंगू बुखार से मौत हो चुकी है, जिसमें 36 लोग शहर के हैं जबकि पांच ग्रामीण क्षेत्र से हैं । इनमें ज्यादातर बच्चे हैं जिन्हें निर्जलीकरण, पेट दर्द, प्लेटलेट गिरने के साथ बहुत तेज बुखार हुआ है और अनायास ही वे मौत का शिकार हुए हैं।

read more: प्रो कबड्डी लीग सत्र आठ : करीब 48 करोड़ रूपये में बिके 190 से अधिक खिलाड़ी

41 deaths due to dengue : अपर निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल ए के सिंह एवं फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वार्ड में मरीजों का हाल भी जाना। बाद में अनेजा एवं सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि अब तक 41 लोगों की वायरल एवं डेंगू बुखार से मौत हो चुकी है, जिसमें 36 लोग शहर के हैं जबकि पांच ग्रामीण क्षेत्र से हैं ।

उन्होंने बताया कि 18 सदस्यीय चिकित्सा दल अलग अलग टुकडियों में मेरठ, आगरा एवं कानपुर से फिरोजाबाद पहुंच चुका है। इसके अलावा सर्विलांस की टीम भी प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर इस बात का पता लगा रही है कि जिन मच्छरों से यह बुखार फैल रहा है वह किस प्रकार :वैरीअंट: का है।

read more: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए जिला सहायक पेंशन अधिकारी, लोकायुक्त ने 19 हजार लेते रंगे हाथो पकड़ा

बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने वायरल एवं डेंगू बुखार से हुई मौतों पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया हैं । इससे पहले फिरोजाबाद सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक मनीष असीजा ने कहा था कि इस मच्छर जनित बीमारी से जिले में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। उन्होंने बताया था कि सोमवार रात तीन लोगों तथा मंगलवार को दो लोगों की मौत के साथ जिले में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फिरोजाबाद जिले में डेंगू के कारण हुई मौतों के मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला कर दिया।