उप्र : सोनभद्र में भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उप्र : सोनभद्र में भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:26 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:26 PM IST

सोनभद्र, 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में राबर्ट्सगंज थाना पुलिस तथा राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक मिनी ट्रक से 1800.56 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बरामद किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है।

राबर्ट्सगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न एसटीएफ एवं राबर्ट्सगंज थाना पुलिस हिन्दुवारी तिराहे पर संयुक्त रूप से जांच कर रही थी तभी हिंदुवारी तिराहे से लगभग 100 मीटर आगे मिर्जापुर की तरफ एक मिनी ट्रक से पुलिस ने 1800.56 किलोग्राम डोडा पोस्ता बरामद किया।

एसएचओ ने बताया कि इस मामले में अकरम खान और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अनीश अंसारी इस मामले में वांछित है, जिसकी गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत