उप्र : स्टेज डांसर से शादी करने पर परिवार ने व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की

उप्र : स्टेज डांसर से शादी करने पर परिवार ने व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 08:46 PM IST

गोरखपुर, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ऑर्केस्ट्रा डांसर से शादी करने से नाराज परिवार के सदस्यों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है। उसने 2022 में ऑर्केस्ट्रा डांसर अनीता से शादी की थी। इस शादी का उसके परिवार, खासकर उसकी मां मीरा देवी और भाई-बहनों ने कड़ा विरोध किया था, जिसके कारण दंपति जल्द ही दिल्ली चले गए।

बुधवार शाम को अमित पत्नी अनीता के साथ अपने पैतृक गांव लौटा और परिवार के घर में फिर से घुसने का प्रयास किया।

पुलिस के मुताबिक अमित की मां और बहनों ने उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया। शाम को बाद में टकराव बढ़ गया और अमित पर उसकी मां, दो बहनों और एक भाई ने लाठी-डंडों से हमला किया।

पुलिस ने बताया कि अमित के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। जब अनीता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि अनीता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘अनीता की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘परिवार के चार सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।’

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत