उप्र: मोदी 25 दिसंबर को करेंगे ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, योगी ने तैयारियों का जायजा लिया

उप्र: मोदी 25 दिसंबर को करेंगे ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, योगी ने तैयारियों का जायजा लिया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 07:38 PM IST

लखनऊ, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह की तैयारियों, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश‌ कुमार, लखनऊ के मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत और सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान कुमार ने उद्घाटन समारोह की सभी गतिविधियों से भी अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के दिन प्रधानमंत्री सबसे पहले राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद ‘प्रेरणा स्थल’ में राष्ट्र नायकों को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय तथा अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित गैलरियों व ‘कोर्टयार्ड’ का अवलोकन करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री संग्रहालय से बाहर निकल कर प्रेरणा स्थल पर बने मंच से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

भाषा सलीम रवि कांत जितेंद्र

जितेंद्र