उत्तर प्रदेश : झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, सात युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, सात युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 11:23 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 11:23 PM IST

मथुरा, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के महाबन क्षेत्र में बुधवार को गोकुल बैराज के पास एक चाय की दुकान पर हुए झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर कुछ लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोकुल बैराज के पास एक चाय की दुकान पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस की अभिसूचना इकाई की टीम के सदस्यों ने बीचबचाव की कोशिश की तो भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को घेर कर सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान सौरभ, अभय, सागर, सोनी, जतिन, शिवम और रजत के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र