उत्तर प्रदेश : दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश : दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), चार मई (भाषा) फतेहपुर जिले के चांदपुर के एक गांव में मंगलवार की देर शाम बलात्कार की शिकार हुई एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे बुधवार को उसकी मौत हो गई।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक गांव की 15 वर्षीय दलित किशोरी मंगलवार की देर शाम शौच के लिए जंगल गई थी, जहां उसके साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो वह खेत में बदहवास हालत में मिली।

एसपी ने बताया कि बदहवास हालत में मिली लड़की को परिजन निजी चिकित्सकों को दिखाया और इलाज के बाद अपने घर ले आए, लेकिन पीड़िता ने वारदात से क्षुब्ध होकर बुधवार सुबह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतका के एक परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज