उत्तर प्रदेश : भोपा गांव में ट्रैक्टर से टकराई एसयूवी, एक की मौत

उत्तर प्रदेश : भोपा गांव में ट्रैक्टर से टकराई एसयूवी, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुजफ्फरनगर, एक फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा गांव में तेज रफ्तार से जा रही एसयूवी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार की शाम भोपा-मारना मार्ग पर स्थित रिषिका फार्म के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है और तीनों घायलों (इजराइल, आशु और नितिन) को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद एसयूवी चालक वाहन ले कर घटनास्थल से भाग गया। बताया जाता है कि यह एसयूवी जिले की मीरानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार की थी। मामले की जांच जारी है।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा