उत्तर प्रदेश : प्रधान अध्यापिका को गाली देने पर अध्यापक निलंबित

उत्तर प्रदेश : प्रधान अध्यापिका को गाली देने पर अध्यापक निलंबित

उत्तर प्रदेश : प्रधान अध्यापिका को गाली देने पर अध्यापक निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 4, 2022 7:24 pm IST

सीतापुर (उप्र), चार अगस्त (भाषा)उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के एक स्कूल में विद्यार्थियों के सामने प्रधान अध्यापिका को कथित गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्राथमिक विद्यालय के आरोपी अध्यापक को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।

इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो में कथित तौर पर सचिन यादव नाम का अध्यापक प्रार्थना सभा में प्रधान अध्यापिका को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है। प्रधान अध्यापिका द्वारा अध्यापक को रजिस्टर में अनुपस्थित दिखाए जाने से वह नाराज जान पड़ा।

 ⁠

सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि यह घटना पिछले महीने की है। आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और उसे प्रखंड संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया गया है।

मिशरिख क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने कहा कि प्रधान अध्यापिका द्वारा आरोपी अध्यापक के खिलाफ तीन अगस्त को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद इस घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में