उप्र : गोंडा में पोखर में डूबकर तीन बच्चों की मौत

उप्र : गोंडा में पोखर में डूबकर तीन बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 07:59 PM IST

गोंडा, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र में रविवार को पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र के अहेट गांव में दोपहर बाद एक गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। वे तीनों पास ही खेत में बने पोखर में नहाने गए थे। मृतकों की पहचान निगम उर्फ राजा बाबू (नौ), राजन (10) और राम (10) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत