उत्तर प्रदेश : ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश : ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 08:27 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 08:27 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 26 जून (भाषा) जिले में एक ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से सोमवार को तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के दभेरी गांव की है। उसने बताया कि बच्चे बारिश के पानी में नहा रहे थे और उसी दौरान वे पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (बुढ़ाना) विनय गौतम ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की मौत हुई है जिनकी पहचान अहसान (10), फैसल (6) और असद (8) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि परिवार के अनुरोध पर शवों को पोस्टमार्टम के बगैर ही परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा