उप्र : हाथरस में युवती की हत्या के आरोप में पिता और सौतेली मां समेत तीन लोग गिरफ्तार

उप्र : हाथरस में युवती की हत्या के आरोप में पिता और सौतेली मां समेत तीन लोग गिरफ्तार

उप्र : हाथरस में युवती की हत्या के आरोप में पिता और सौतेली मां समेत तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: August 12, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: August 12, 2025 8:45 pm IST

हाथरस, 12 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद होने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को मृतका के पिता और सौतेली मां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने यहां बताया कि सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरदोई और शाहबाजपुर गांव के बीच एक छोटी नहर के किनारे एक युवती का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था। पुलिस की काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी। इस घटना की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद मृतका की पहचान अलीगढ़ के अकराबाद स्थित अधौन गांव की निवासी 19 वर्षीय तमन्ना के रूप में हुई थी। उसके मामा अब्दुल फराहीम खान ने उसकी पहचान कर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 ⁠

सिन्हा ने बताया कि पुलिस की विवेचना में तमन्ना के पिता हसरत अली, सौतेली मां और उसके पिता रज्जो पहलवान के नाम सामने आये थे। पुलिस ने आज सुबह सादाबाद क्षेत्र के सलेमपुर बम्बा गुड फैक्टरी के पास से हसरत अली और रज्जो पहलवान को गिरफ्तार किया। वहीं, तमन्ना की सौतेली मां को अल्हैपुर गांव स्थित उसके मायके से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक तमन्ना अपने पिता हसरत अली और सौतेली मां के साथ रहती थी। तमन्ना पिछले महीने किसी लड़के के साथ कहीं चली गयी थी। मगर वह एक-दो दिन के बाद वापस आ गयी थी। इसी बात से हसरत अली व उसकी दूसरी पत्नी उसके साथ अभद्र व्यवहार और अक्सर मारपीट करने लगे थे। पिछली आठ अगस्त को तमन्ना दोपहर में अपने घर से चुपचाप निकल गयी। हसरत अली ने उसे अलीगढ़ के पनैठी पुल के पास पकड लिया था। लोकलाज एवं सामाजिक अपमान को लेकर दोनों ने तमन्ना की हत्या करने की योजना बनायी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि योजना के मुताबिक हसरत अली के ससुर रज्जो पहलवान ने तमन्ना को हाथरस के चंदपा में बुलाया और उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में