उप्र : बलिया में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

उप्र : बलिया में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 12:58 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 12:58 PM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्र और एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार शाम कोचिंग से साइकिल से वापस घर जा रहे दो छात्र सुमित (11) व विश्वकांत (10) मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए ।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया तथा विश्वकांत को जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है,घटना के बाद चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

वहीं एक अन्य घटना में भीमपुरा – रतनपुरा मार्ग पर भीमपुरा कस्बे के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवकों अभय कुमार सिंह (18) व अमन कुमार सिंह (20) को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी , जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नगरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने अभय कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा अमन को जिला अस्पताल भेजा है,उसकी हालत गंभीर है।

दोनों युवक मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के सेमराजपुर गांव के हैं। घटना के समय वह भीमपुरा बाजार से घर जा रहे थे। पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर मनीषा शोभना

शोभना