उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शादी के छह दिन बाद पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शादी के छह दिन बाद पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 01:00 PM IST

वाराणसी (उप्र), 17 मई (भाषा) वाराणसी के एक गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने शादी के छह दिन बाद ही अपनी पत्नी की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उसने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव की है जहां राजू पाल ने पारिवारिक झगड़े में अपनी पत्नी आरती पाल (26) को कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि राजू को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक आरती और राजू की शादी नौ मई को हुई थी। यह राजू की तीसरी शादी थी। उसकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं। उसने बताया कि शादी के बाद से ही राजू का आरती से झगड़ा होने लगा।

भाषा सं जफर खारी

खारी