Varanasi Crime News: ‘मेरी बीवी मुझे मरवाकर मेरी नौकरी पाना चाहती है…’ लोको पायलट पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, गुहार लेकर पहुंचा थाने

Varanasi Crime News: 'मेरी बीवी मुझे मरवाकर मेरी नौकरी पाना चाहती है...' लोको पायलट पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, गुहार लेकर पहुंचा थाने

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 04:25 PM IST

Varanasi Crime News/Image Source- freepik

HIGHLIGHTS
  • लोको पायलट पति ने पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया
  • सिगरा थाने में दर्ज करवाया FIR
  • पत्नी और साले पर मारपीट करने का भी आरोप

Varanasi Crime News: वाराणसी। देशभर से इन दिनों पत्नीयों से परेशान पति अपनी गुहार लेकर थाने पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें पत्नी द्वारा अपेन पति को परेशान करनेस, जान से मारने की धमकी देने और तो और नीले ड्रम में भरने की बात कही जा रही है। बता दें कि मेरठ हत्याकांड के बाद से ही इस तरह के मामले लगातार आ रहे हैं। इसी बीच एक ताजा मामला देखने को मिला है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Read More: GPM Latest News: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, एक साथ इतने लोगों के इंक्रीमेंट पर लगाई रोक 

दरअसल, वाराणसी में तैनात एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ने अपनी पत्नी और उसके भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।  सिगरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय मिश्रा ने बताया कि रेलवे में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट और बिहार के गया के मूल निवासी सुमित कुमार ने शनिवार को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी साक्षी उनकी हत्या करवाकर उनकी नौकरी हासिल करना चाहती हैं।

Read More: Doctor Beat Old Man Video: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की गुंडागर्दी.. 77 साल के बुजुर्ग को घसीटते हुए बाहर फेंका, वायरल हुआ वीडियो 

मिश्रा ने बताया कि कुमार अपनी पत्नी के साथ चित्तूपुर में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुमार ने तहरीर में दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी और उसके भाई को उसकी हत्या की साजिश पर चर्चा करते हुए सुना था। कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की। मिश्रा ने कहा कि सुमित कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।