Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी: वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार शाम एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E-6961 में फ्यूल लीक की सूचना पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में कुल 166 यात्री सवार थे, जिन्हें पूरी तरह से सुरक्षित निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन, एयरलाइन प्रबंधन और तकनीकी टीम की सतर्कता ने इस गंभीर स्थिति को बड़ा हादसा बनने से रोक दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना शाम करीब 4 बजे की है जब विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। तभी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे-मेडे’ संदेश भेजा, जो किसी भी एयर इमरजेंसी की सबसे गंभीर स्थिति को दर्शाता है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि विमान के फ्यूल सिस्टम में लीक की आशंका थी, जिससे विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया।
Varanasi News: हालांकि एयरलाइन क्रू ने यात्रियों को शांत रखने का प्रयास किया और विमान को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लैंड कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। ATC ने तुरंत आपात लैंडिंग की अनुमति दी और फायर ब्रिगेड, मेडिकल यूनिट समेत अन्य आपात सेवाओं को रनवे पर अलर्ट कर दिया गया। करीब 4:10 बजे पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से वाराणसी हवाई पट्टी पर उतार दिया। लैंडिंग के तुरंत बाद यात्रियों को विमान से उतारकर एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में ले जाया गया।
इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी टीम और एयरपोर्ट इंजीनियरों ने फ्यूल लीक की सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तुरंत विमान की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में विमान के फ्यूल सिस्टम और इंजन की पूरी तरह से स्कैनिंग की जा रही है ताकि यह तय किया जा सके कि विमान दोबारा उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं।
Varanasi News: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांसद चिंतामणि महाराज एयरपोर्ट पहुंचे और यात्रियों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एयरलाइन स्टाफ और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यदि यह लापरवाही होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बताया गया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन सभी को मेडिकल टीम द्वारा एहतियातन चेक किया गया है। फ्यूल लीक की असली वजह का पता लगाने के लिए विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट बनाई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-