former CM jumped over the wall of JPNIC: लखनऊ। समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआइसी जाने से रोकने के लिए एलडीए ने मंगलवार देर शाम गेट पर ताला लगा दिया। इतना ही नहीं गेट को फांदकर कोई बाहर से भीतर न पहुंच सके, इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी गई। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जेपी NIC की दीवाल कूदकर अंदर दाखिल होने के बाद जयप्रकाश नारायण की अंदर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
पूर्व सीएम ने ढकी हुई जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे। बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अंदर जाने की परमिशन नहीं दी थी।
बता दें कि एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जेपीएनआइसी में माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया था, अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआइसी) में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय किया था।
read more: बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे शुभमन गिल, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध