Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Crime News: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह संपत्ति विवाद और ब्लैकमेलिंग थी।
UP Crime News: बिनौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि गांव जिवाना गुलियान में रविवार सुबह सोनू (35) नामक शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मोनू की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की गई। शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पता चला कि सोनू का अपनी सास के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था और पूछताछ में मृतक की पत्नी सोनिया और उसकी मां सरोज ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर सोनू की हत्या की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मृतक सोनू की पत्नी ने बताया कि उसकी मां उसके साथ रहती थीं और कुछ समय पहले उसकी मां ने तीन लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है और सोनू लगातार अपनी सास पर दबाव डाल रहा था कि वह प्लॉट उसके नाम कर दे।
UP Crime News: अधिकारियों के अनुसार, पत्नी ने पुलिस को बताया कि एक बार जब उसकी मां स्नान कर रही थीं, तो सोनू ने उनका वीडियो बना लिया था और वह इस वीडियो को दिखाकर धमकी देता था कि यदि प्लॉट उसके नाम नहीं किया गया तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। इस ब्लैकमेलिंग से मां और बेटी दोनों परेशान थीं। एसएचओ ने बताया कि इसी से तंग आकर मां और बेटी ने मिलकर सोनू की हत्या की साजिश रची और शनिवार शाम उन्होंने सोनू को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दीं तथा जब वह गहरी नींद में सो गया, तो उन्होंने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शर्मा ने बताया कि आरोपी महिलाओं को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।