संदिग्ध परिस्थितियों में DSP की पत्नी की मौत, 3 महीने पहले ही BMS की छात्रा रही मोनिका ने की थी कोर्ट मैरिज

सुलतानपुर जिले में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा की पत्नी का शव आवास में ही शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता पाया गया। Wife of trainee deputy superintendent of police dies under suspicious circumstances

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 11:18 AM IST,
    Updated On - December 2, 2022 / 10:38 AM IST

Election Commission announces dates for Panchayat by-elections

सुलतानपुर , 1 अप्रैल । Wife of superintendent of police dies: सुलतानपुर जिले में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा की पत्नी का शव आवास में ही शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता पाया गया।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Wife of superintendent of police dies: पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि जिले में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा की पत्नी मोनिका पांडे (30) को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में लगे पंखे से लटकता पाया गया।

read more: 235 न्यायिक अफसरों का तबादला, बदले गए 169 सिविल जज, 26 अतिरिक्त जज और सत्र न्यायाधीश

उन्होंने बताया कि दोनों ने सात दिसंबर 2021 को लखीमपुर खीरी में कोर्ट मैरेज की थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतिका मोनिका पांडे बीएमएस की छात्रा थी तथा लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से बीएमएस कर रही थी। मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।

read more: सोलोमन द्वीपसमूह ने कहा कि चीन को सैन्य अड्डा बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी