बिजनौर में पत्नी की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर में पत्नी की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 01:43 PM IST

बिजनौर (उप्र), 29 जुलाई (भाषा) बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेई ने बताया कि थाना नजीबाबाद के गांव अलीपुरा में सोमवार रात लगभग 11 बजे नजाकत (55) ने अपनी पत्नी सायबा (35) की आपसी विवाद होने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नजाकत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सायबा नजाकत की दूसरी बीवी थी। सायबा कुछ घरों में काम करती थी‌ और नजाकत उसके चरित्र पर शक करता था, इस कारण उनमें अक्सर विवाद होता रहता था।

एएसपी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी मनीषा

मनीषा