नाश्ता, लंच और डिनर में पत्नी देती थी पति को जहर, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

Wife used to give poison to her husband :

नाश्ता, लंच और डिनर में पत्नी देती थी पति को जहर, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश
Modified Date: August 1, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: August 1, 2023 4:15 pm IST

Wife used to give poison to her husband in breakfast: पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत से एक खौफनाक खबर आ रही है, यहां एक बार फिर पति और पत्नी का रिश्ता शर्मसार हुआ है। पत्नी अपने पति को पिछले 4 साल से खाने में जहर दे रही थी सिर्फ इसलिए कि उसके नाजायज संबंध उसके पति के मौसेरे भाई से थे और बीच में पति बाधा बन रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत के न्यूरिया थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मझोला में पढ़ने वाले गांव गुडरिया भिंडारा के रहने वाले 35 वर्षीय नीरज ने 156 (3 ) कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा गया है कि गांव में है, उसका अपना कए टेंट का व्यवसाय है, जिसमें 4 साल पहले उसने अपने मौसेरे भाई जितेंद्र को अपने यहां नौकरी पर रखा था। चुकी जितेंद्र रिश्ते में उसका मौसेरा भाई लगता था और घर का आना जाना था तभी जितेंद्र की नजरें उसकी पत्नी रानी पर पड़ी और दोनों में प्यार होने लगा।

खाने में देते थे जहर

पीड़ित पति नीरज ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी और रिश्ते में मौसेरे भाई की मोहब्बत इतनी परवान चढ़ी की दोनों ने मिलकर मुझे रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगे और तभी से वह लोग लगातार खाने में धीरे-धीरे जहर देने लगे, जिससे मेरी की तबीयत खराब हो रहने लगी। पीड़ित नीरज का कहना है कि किसी तरीके से इस बात का जब शक हुआ तो दोनों के उपर नजर रखने लगा, जब मेरा शक पूरे यकीन में बदल गया तो सबूतों के साथ कोर्ट का सहारा लिया और अपनी पत्नी रानी और अपने मौसेरे भाई जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील की। जिसके बाद कोर्ट ने न्यूरिया थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया।

 ⁠

वही इस पूरे मामले को लेकर न्यूरिया थाना में कोर्ट के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 328 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

read more: CG News: आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन, बच्चों में पोषण स्तर का लगाया जाएगा पता

read more: Vidisha News: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 7 माह के बच्चें को दिया जन्म, आपबीती सुनते ही थाने पहुंची मां 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com