बहराइच, 30 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वन विभाग की टीम ने एक बच्चे को बचाने के प्रयास में भेड़िये को मार गिराया था। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने मंगलवार शाम एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि कैसरगंज तहसील क्षेत्र की मझारा तौकली ग्राम पंचायत में रविवार को मृत मिला भेड़िया खेत के पास खेल रहे एक बच्चे को बचाने के प्रयास में वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा चलाई गयी गोली से मारा गया था।
बयान के मुताबिक, “”रविवार पूर्वान्ह 11 बजे वन विभाग का खोज एवं बचाव दल भेड़िए के पदचिन्हों को देखते हुए मजरा रोहितपुरवा इलाके में पहुंचा, जहां गन्ने व धान के खेत के किनारे बने घर के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच घात लगाकर खेत में छिपकर बैठा भेड़िया बच्चे पर हमला करने के लिए झपटा।”
बयान में बताया गया कि बचाव दल के सदस्य ने सुरक्षा की दृष्टि से भेड़िए की तरफ गोली चलाई, जिसके बाद जानवर गन्ने के खेत में चला गया।
वन विभाग ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे ड्रोन कैमरे की स्क्रीन पर गन्ने के खेत में भेड़िया दिखा और बचाव टीम को मौके पर भेड़िया मृत अवस्था में मिला।
बयान में बताया गया कि वन मुख्यालय लाकर नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए चिकित्सकों के पैनल ने भेड़िये का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र