झांसी (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) झांसी जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक ऑटो रिक्शा पलटने से महिला चालक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, महिला के परिजनों ने लूट के लिए हत्या का अंदेशा जताया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि रविवार रात स्टेशन रोड पर एक ऑटो पलटने से महिला चालक अनीता चौधरी (35) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह सड़क दुर्घटना प्रतीत होती है परंतु मृतका के परिजनों ने आशंका व्यक्त की है।
सीओ ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है और कुछ भी संदिग्ध पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने महिला के जेवरात एवं फोन गायब होने के कारण लूट एवं हत्या की आशंका व्यक्त की है।
स्थानीय तालपुरा इलाके की रहने वाली अनीता ने करीब पांच साल पहले शहर में ऑटो चलाना शुरु किया था। इससे पहले कोई महिला झांसी में ऑटो नहीं चलाती थी। आज करीब आधा दर्जन महिलाएं ऑटो एवं बैटरी रिक्शा चलाकर अपना परिवार चला रही हैं।
परिजनों ने बताया कि बीती देर शाम अनीता चौधरी अपना ऑटो लेकर काम पर निकली थी और आज तड़के करीब दो बजे सूचना मिली कि उसका ऑटो स्टेशन रोड पर पलट गया है और सिर में लगी चोट के कारण अनीता की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि महिला के शरीर से जेवर एवं फोन के गायब होने से प्रतीत होता है कि अनीता की किसी ने रंजिशन हत्या की है। कई लोगो से उसका विवाद भी चल रहा था।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार