झांसी में महिला ने की खुदकुशी

झांसी में महिला ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 10:32 PM IST

झांसी (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) झांसी नगर में बुधवार को पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि ग्वालियर मार्ग पर फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक मकान में किराये पर रहने वाली नीलू रायकवार (30) दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नीलू का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला।

परिजनों के अनुसार, नीलू अपने पति से विवाद के चलते पिछले करीब एक साल से अलग रह रही थी। दिवाली पर वह अपने दोनों बच्चों से मिलने ससुराल भी गई थी।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान