बहराइच (उप्र) नौ जून (भाषा) बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के एक गांव में तेंदुए के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव वासियों के अनुसार, शनिवार रात लगभग डेढ़ बजे कतर्नियाघाट वन रेंज अन्तर्गत सदर बीट के सिरसियनपुरवा गांव निवासी माधुरी (20) घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि तेंदुआ उसे दबोच कर घसीटते हुए जंगल की तरफ ले जाने लगा लेकिन महिला की चीख पुकार के कारण एकत्र हुए ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को तेंदुए के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
कतर्नियाघाट के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी. शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए के हमले से महिला के घायल होने की खबर मिली है।
उन्होंने बताया कि सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की हालत खराब हुई तब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शंकर ने बताया कि इलाके के वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है तथा घटनास्थल के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है कि वे देर रात घरों से बाहर न निकलें व बाहर आंगन में ना सोएं।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान