Woman Recorded Own Sex Video: 'साहब...ये मेरा ही सेक्स करते वीडियो है...मैंने ही रिकॉर्ड किया है...पति विदेश में है' / Image: Symbolic
गोरखपुर: Woman Recorded Own Sex Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल वीडियो का ट्रेंड चल रहा है। हाल ही में 19 मिनट 34 सेकंड के वीडिया ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा था। वहीं, इसके बाद जहां यूजर्स 19 मिनट 34 सेकंड वाला वीडियो खोजने में लगे हुए थे तो दूसरी ओर एक के बाद एक कई वीडियो वायरल होने लगे। लेकिन अश्लील वीडियो से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला ?
Woman Recorded Own Sex Video: दरअसल मामला गोरखपुर के खोराबार थाना इलाके, जहां एक महिला थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को अपना ही सेक्स करते वीडियो दिखाने लगी। वीडियो देखकर पुलिस के होश उड़ गए, लेकिन पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब उसने ये बताया कि ये वीडियो खुद उसने ही रिकॉर्ड किया। वहीं, महिला ने ये भी बताया कि जिसके साथ वो संबंध बना रही है वो उसका पति नहीं, कोई और है। उसका पति तो विदेश में रहता है। अब पुलिस के लिए पूरा मामला हैरान कर देने वाला था, लेकिन महिला ने पूरी बात बताई तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
महिला ने पुलिस वालों को बताया कि ये घटना 19 सितंबर की है। इस दिन तक उसके जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा थां इस दिन महिला घर का सामान लाने के लिए बाजार गई, यहां अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। महिला दोपहर करीब 12.30 बजे मजनूं तिराहा के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर गई। मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता से दवा मांगी। उसने दवा दे दी और मेडिकल स्टोरी में उसे आराम करने की सलाह दी। कुछ ही देर में महिला बेहोश हो गई। मौके का फायदा उठाकर किशुन ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसका वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद उसने महिला को वीडियो दिखाया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। अब वो आए दिन महिला को बुलाता और फिजिकल रिलेशन बनाने पर मजबूर करता, वो 3 महीने तक ऐसा करता रहा। महिला अंदर ही अंदर घुटती जा रही थी। एक दिन महिला ने प्लान बनाया, जिसके तहत उसने मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड में करके छिपा दिया। फिर आरोपी को बुलाया और इसके आरोपी ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया। महिला ये वीडियो लेकर थाने चली गई और मेडिकल स्टोर संचालक की पूरी करतूत बता दी।
फिलहाल पुलिस ने महिला की बात सुनी और वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला चुपके से जो वीडियो शूट किया वही इस पूरे मामले के लिए अहम सबूत बन गया है। महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है। वो सास-ससुर बच्चों के साथ गोरखपुर के खोराबार थाना इलाके में रहती है।