बिजनौर में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

बिजनौर में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

बिजनौर में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने आत्मसमर्पण किया
Modified Date: April 20, 2025 / 03:22 pm IST
Published Date: April 20, 2025 3:22 pm IST

बिजनौर (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बढ़ापुर गांव के पास अपने पिता के साथ बाइक से जा रही एक युवती की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिवांग त्यागी ने बाद में तमंचे के साथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि करौंदा चौधरी गांव के वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटियों भावना (25) और आकांक्षा के साथ बाइक से नगीना जा रहे थे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘बढ़ापुर गांव के पास पहले से उनका इंतजार कर रहे उसी गांव के शिवांग त्यागी ने भावना को तमंचे से गोली मार दी।’

उनके मुताबिक, वेदप्रकाश शर्मा अपनी घायल बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच, शिवांग त्यागी ने कोतवाली देहात थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपराध में इस्तेमाल तमंचा पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार, शिवांग ने भावना को गोली मारने की बात कबूल की है और कहा है कि वे दोनों साथ में पढ़ते थे और वह उसे पसंद करता था।

अधिकारी ने कहा, ‘उसने कहा कि भावना की एक मई को शादी होने वाली थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।’

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत नोमान

नोमान


लेखक के बारे में