महिला चोर का गजब रौब, फ्लाइट से जाती थी चोरी करने, वारदात को अंजाम देने के तरीके जान आपके भी उड़ा जाएंगे होश

Wonderful pride of a female thief, used to go by flight to steal, know the ways of carrying out the crime, your senses will also be blown away

  •  
  • Publish Date - August 19, 2022 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

गाजियाबाद: ऐसे तो अपने काफी सरे चोरो को देखा होगा या उनकी कहानी सुनी होगी , लेकिन क्या अपने कही सुना है की कोई चोरी करने के लिए ,चोर विमान में सफर कर दूसरे शहर में जा कर चोरी कि वारदात को अंजाम देता है , शायद ही सुना हो। लेकिन ऐसी घटना सच में हुई है जहा एक शातिर चोर ने अपने चोरी को अंजाम देने के लिए एक नहीं बल्कि कई शहरो को अपना निशाना बनाया है।

यह भी पढ़े: नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेड मास्टर, सबके सामने कपड़े उतारकर अंडरवियर में करने लगे ये काम, देखिए वायरल वीडियो

घरेलू सहायिका बताकर देती थी वारदात को अंजाम

आज हम आपको बताने जा रहे है यूपी के एक ऐसी ही शातिर चोर के बारे में जो कि गाजियाबाद कि रहने वाली है जिसने चोर कर कर के अपने लिए घर तक बनवा लिया। इस मामले कि जानकारी खुद यूपी पुलिस ने दी है , यूपी पुलिस ने हाल ही में एक ऐसी महिला चोर को पकड़ा है, जिसने अब तक 100 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ ही इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया. पुलिस ने बताया कि यह महिला घरेलू सहायिका बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाती थी. जिसके बाद घर से सोने के गहने चुराया करती थी और भाग निकलती थी। आपको बता दे कि इस शातिर चोर के खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 26 मामले भी दर्ज किये गए हैं.

यह भी पढ़े: ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

विमान से सफर कर करती थी चोरी

आपको बता दे कि बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत देश के विभिन्न शहरों में लोगों को शिकार बनाया है। वही जब काजल को दूसरे शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाना होता था, तो वह विमान से सफर करती थी. तीस साल कि काजल ने अपने चोरी से देश के कई शहरो में आतंक मचा रखा था.

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : अग्निवीर सेना भर्ती के लिए 03 सितम्बर तक ऑनलाईन पंजीयन, इस जगह आयोजित होगी रैली

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

काजल के खिलाफ गाजियाबाद में उसके नियोक्ता विपुल गोयल के घर से 10 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण की कथित चोरी का हाल में मामला दर्ज किया गया. वही इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि काजल को आम्रपाली विलेज सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया और चोरी किए गए तीन लाख रुपये के सोने के गहने उसके पास से बरामद किए गए है। जिसके बाद पूछ तक के दौरान काजल ने खुद स्वीकार किया कि उसने चोरी किए गए स्वर्ण आभूषणों की मदद से दिल्ली के उत्तम नगर में एक भूखंड खरीदा और एक मकान बनाया. वही आगे काजल ने बताया कि वो अपने साथी बंटी की मदद से इन वारदातों को अंजाम देते थी.

यह भी पढ़े:युवाओं से ज्यादा शराब पीने की अपील! यहां की सरकार ने किया खास इनाम देने का ऐलान

काजल कि संपत्ति को किया जाएगा जब्त

वही इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधी पूनम शाह उर्फ काजल कि अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. मिश्रा ने कहा कि बंटी और चोरी के गहने खरीदने वाला सुनार फरार है, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।