लखनऊ, 16 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”हिंदू एकता, राष्ट्र जागरण और सनातन मूल्यों के संवर्धन के लिए सदैव समर्पित विश्व के सबसे बड़े हिंदू संगठन ‘विश्व हिंदू परिषद’ के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं व समर्पित सनातन साधकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, ”धर्म, संस्कृति और गौ, ग्राम, गंगा रक्षा में विहिप की भूमिका हम सभी के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायी है।”
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”भारतीयता के संरक्षण और राष्ट्रहित के संघर्षों में निर्णायक धुरी बनकर खड़े रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
मौर्य ने कहा, ”श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर सेवा कार्यों तक हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभाने वाले इस संगठन की प्रेरणा-शक्ति परम पूज्य अशोक सिंघल जी की तपस्या और नेतृत्व आज भी मार्गदर्शक प्रकाश-पुंज के समान हमारे सम्मुख है।” उन्होंने कहा, “सिंघल का त्याग और अदम्य संकल्प ही था जिसने राम जन्मभूमि आंदोलन को विराट जन आंदोलन का स्वरूप दिया और समाज के प्रत्येक वर्ग को सांस्कृतिक अस्मिता के सूत्र में पिरोया।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने, समाज को समरस बनाने और राष्ट्र को अखंडता से जोड़ने में विहिप का योगदान सदैव एक प्रेरणास्रोत रहा है।”
दिवंगत अशोक सिंघल के लंबे समय तक सहयोगी रहे मौर्य विहिप के भी पदाधिकारी रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर कहा, ”सनातन संस्कृति की रक्षा एवं हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए सतत क्रियाशील विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब