UP Budget 2025 : युवाओं को योगी सरकार का तोहफा, 92 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, प्रतिभाशाली छात्राओं मिलेगा स्कूटी
युवाओं को योगी सरकार का तोहफा, 92 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, Yogi government's gift to the youth, more than 92 thousand posts will be recruited
Bulandshahr Road Accident News | Photo Credit: @myogiadityanath
लखनऊः UP Budget 2025 वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। सरकार ने इस बजट में कई बड़े ऐलानों के जरिए सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष (2025-26) बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपए है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।
UP Budget 2025 वित्त मंत्री ने कहा कि इस समय अराजपत्रित श्रेणी के कई पदों पर सीधी भर्ती के 92 हजार 919 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। साल 2017 से दिसंबर 2024 तक कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर और लिपिक आदि के विभिन्न पदों पर कुल 1 लाख 56 हजार 206 भर्तियां की गईं।आवासीय स्कूल में 100 की जगह 1000 बच्चों का एडमिशन होगा। मातृत्व शिशु और बालिका मदद योजना से सितंबर 2024 तक 6 लाख 22 हजार 974 महिलाओं और बच्चियों को लाभ दिया गया। आवासीय विद्यालय योजना यूपी के 12 जिलों में चल रही है। हर स्कूल में 100-100 बालक और बालिकाओं को जोड़ा गया है। इन स्कूलों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को फ्री में पढ़ने और रहने की व्यवस्था है। अब 100 की जगह इन स्कूलों में 1000 लोगों का एडमिशन कराया जाएगा।
प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को जोड़ा गया है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। लखपति महिला योजना में 31 लाख से अधिक दीदियों को चिह्नित किया गया है। दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी
यूपी में चार नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे कौसिया, हरदोई–फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रनी फील्ड एक्सप्रसेव बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपए। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस–वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बुंदेलखंड–रीवा एक्सप्रेस–वे का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए दिए।

Facebook



