Govt Employees Retirement Age Hike: अब इतने साल और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी, राज्य सरकार ने कर दिया सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान
Govt Employees Retirement Age Hike: अब इतने साल और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी, राज्य सरकार ने कर दिया सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान
Govt Employees Retirement Age Hike | Image Credit- file photo
- रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 60 साल की गई
- मांग को स्वीकार करते हुए अहम कदम उठाया
- कैबिनेट बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी हरी झंडी
लखनऊ: Govt Employees Retirement Age Hike सरकारी कर्मचारी पिछले लंबे समय से सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। इसी बीच सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Govt Employees Retirement Age Hike दरअसल, बीते दिनों योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। साथ ही सरकार ने कई विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी भी मिली है। इसी बीच योगी सरकार ने भाषा संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने अब उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की प्रत्साव को हरी झंडी दिखाई है।
एक अधिकारिक बयान के अनुसार, कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यूपी भाषा संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियो की रिटायरमेंट को 58 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी है।
आपको बता दें कि यूपी भाषा संस्थान विभाग के कर्मचारी लगातार पिछले कई समय से सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी को लेकर मांग कर रहे थे। जिसको लेकर आज सरकार ने सभी कर्मचारियों की मांग पूरी कर दी। वहीं दूसरी ओर सरकार के इस फैसले के बाद भाषा संस्थान विभाग के कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

Facebook



