शराब पीने के दौरान दोस्तों के हमले में युवक की मौत

शराब पीने के दौरान दोस्तों के हमले में युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 12:57 AM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 12:57 AM IST

बुलंदशहर (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव मिला जिसकी कथित तौर पर अपने दोस्तों के हमले में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक ककोड़ थाना क्षेत्र के अलोदा जागीर गाँव में सोमवार को मोनू (25) का शव मिला।

उसने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मोनू और उसके दो दोस्त रविवार को शराब पीते देखे गए थे। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

उसके दोस्त ने कबूल किया कि उनकी आपस में बहस हुई और इस दौरान मोनू पर पेचकस से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में दूसरा आरोपी फरार है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल के पास से मिले साक्ष्य आरोपी के बयान की पुष्टि करते हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द अविनाश

अविनाश