MLA Vibha Devi Viral Video/Image Source: IBC24
बिहार: MLA Vibha Devi Viral VIDEO: बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार के गठन के बाद सोमवार को 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई विधायकों को शपथ दिलाई गई। नवादा से जदयू विधायक विभा देवी की शपथ लेने की बारी आई तो यह नजारा देखने लायक़ रहा।
विभा देवी शपथ पत्र ठीक से पढ़ने में असमर्थ रहीं। बिहार विधानसभा की ओर से जारी वीडियो में देखा गया कि वह शपथ पत्र पढ़ते समय बार-बार अटक रही थीं और मुश्किल से शब्दों को सही ढंग से बोल पा रही थीं। बीच में फंसने पर उन्होंने पास में बैठी विधायक मनरोमा देवी से मदद भी ली। शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने कहा “सतत लेती हूं… विधी रखती हूं। अंततः बड़ी मुश्किल से विभा देवी ने प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव के सामने शपथ पूरी की।
Newly elected JDU MLA Veebha Devi of Bihar assembly can’t even read her written oath
People elect such persons as policy makers & wonder why their problems are not getting solved 😭
— Veena Jain (@Vtxt21) December 1, 2025
MLA Vibha Devi Viral VIDEO: राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो विभा देवी की राजनीतिक यात्रा किसी सामाजिक या लोकतांत्रिक संघर्ष से नहीं, बल्कि उनके पति और बाहुबली छवि वाले राजबल्लभ यादव के प्रभाव से जुड़ी रही है। गंभीर मामलों में जेल जा चुके राजबल्लभ यादव की राजनीतिक पकड़ ने ही उन्हें टिकट दिलाने और विधानसभा तक पहुँचाने में मदद की।