young man molested bahu by entering the room
आगरा। young man molested bahu by entering the room उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअस, यहां एक अंजान युवक आधी रात महिला के कमरे में घुस गया और महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। सोर गुल की आवाज सुनकर महिला की सास भी उठ गई और आसपास के लोगों को बुला ली। जिसके बाद सारे लोग आरोपी के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे।
young man molested bahu by entering the room तभी जब आरोपी कमरे से बाहर निकला तो सबके होश उड़ गए। आरोपी कोई और नहीं गांव का ही प्रधान का बेटा था। जिसके बाद उनके पिता प्रधान को इस बात की सूचना दी। सूचना के बाद आरोपी के पिता प्रधान वहां पहुंच गए और पीड़िता को थप्पड़ मार दिया और रिपार्ट दर्ज कराने पर जाने से मारने की धमकी भी दिया।
जिसके बाद पीड़िता ने थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराईं। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उनके साथ प्रधान के बेटे ने कमरे में घुसकर छेड़छाड़ किया और उनके पिता ने थप्पड़ भी मारा। फिलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।