Char Dham Helicopter Service: केदारनाथ समेत चार धामों के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा.. लगातार हादसों के बाद बंद था संचालन, DGCA ने दी इजाजत

मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने डीजीसीए , एएआई , राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के बीच देहरादून और दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई समीक्षा बैठकें कीं थी।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 08:18 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 08:27 AM IST

Char Dham Helicopter service || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू
  • DGCA ने किया सुरक्षा ऑडिट
  • मंत्री ने दी संचालन को मंजूरी

Char Dham Helicopter service: रुद्रप्रयाग: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने मानसून की छुट्टियों के बाद 15 और 16 सितंबर चारधाम यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर संचालन को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। लगातार हो रहे हादसे और मौतों के बाद बीते महीने हेलीकॉप्टर सेवा को निलंबित कर दिया गया था।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने की समीक्षा

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के अगुवाई में कड़ी जाँच के बाद चार धाम यात्रा संचालन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए समीक्षा की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा के मामले में सख्त कदम उठाने और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीसीए ने दिए यूसीएडीए को जरूरी निर्देश

Char Dham Helicopter service: इससे पहले मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने डीजीसीए , एएआई , राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के बीच देहरादून और दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई समीक्षा बैठकें कीं थी। जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री के निर्देशों के अनुसार, डीजीसीए ने 13-16 सितंबर 2025 तक डीजीसीए टीम द्वारा सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टरों, ऑपरेटरों की तैयारियों और सहायता सुविधाओं का निरीक्षण और ऑडिट भी किया। इसके बाद यूसीएडीए और हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को हेलीकॉप्टर संचालन फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: ‘वोट चोरी’, आरोपों की झड़ी..’बम’ या फुलझड़ी? राहुल गांधी का आरोप ‘बम’ में कितना दम? देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

Q1. चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा कब से दोबारा शुरू हुई है?

चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा 15 और 16 सितंबर 2025 से फिर से शुरू हो चुकी है।

Q2. हेलीकॉप्टर सेवा पहले क्यों बंद की गई थी?

लगातार हादसों और सुरक्षा चिंताओं के चलते हेलीकॉप्टर सेवा अस्थायी रूप से निलंबित की गई थी।

Q3. हेलीकॉप्टर संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति किसने दी?

नागरिक उड्डयन मंत्री और DGCA की समीक्षा के बाद संचालन को हरी झंडी दी गई।

शीर्ष 5 समाचार