CM Pushkar Singh Dhami News || Image- ani News File
CM Pushkar Singh Dhami News: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में दूनीखाल से रातीधाट तक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए राज्य योजना के तहत 9.81 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी सूचनाओं के बेहतर आदान-प्रदान के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना को भी मंजूरी दी है। इस सेंटर को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड करने के लिए एसडीआरएफ क्षमता विकास घटक से 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले की तहसील थल में कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री ने 4.56 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एलएंडटी ने हाल की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने एलएंडटी के इस सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में कॉर्पोरेट क्षेत्र का योगदान राज्य सरकार के लिए बड़ी मदद साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और निजी क्षेत्र की भागीदारी से इन प्रयासों में तेजी आएगी।
CM Pushkar Singh Dhami News: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा-प्रवण राज्य है, जहां भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अक्सर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। सरकार ने आपदा प्रबंधन को मजबूत करने और राहत तंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने उन्होंने चमोली जिले के आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी। चमोली में बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।