Home Guard Salary Hike Order || Image- IBC24 News Archive
Home Guard Salary Hike Order: देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ननूरखेड़ा, देहरादून में आयोजित होमगार्ड्स स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2025 और विभागीय कैलेंडर 2026 का विमोचन भी किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने सेवारत एवं दिवंगत होमगार्ड्स कर्मियों के आश्रितों को चेक भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए वर्दी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अंतर-जिला ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों का दैनिक भोजन भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹150 प्रतिदिन कर दिया गया है। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण भत्ता भी ₹50 से बढ़ाकर ₹140 प्रतिदिन कर दिया गया है।
63वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रस्तुत औपचारिक परेड अत्यंत सराहनीय रही। इस परेड ने राष्ट्र सेवा के प्रति कार्मिकों के समर्पण, साहस और उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स के जवान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी धैर्य, समर्पण और अटूट संकल्प के साथ राज्य में सुरक्षा और जनसेवा के अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने होमगार्ड्स के कल्याण और संगठन के समग्र उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
Home Guard Salary Hike Order: विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार होमगार्ड कर्मियों के लिए 12 आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किए हैं। महिला होमगार्ड कर्मियों के लिए मातृत्व अवकाश का प्रावधान भी शुरू किया गया है। पुलिस कर्मियों और एनडीआरएफ की तरह, 9,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों को अब ₹200 प्रतिदिन का प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। एसडीआरएफ टीमों के साथ प्रशिक्षित होमगार्ड कर्मियों को ₹100 प्रतिदिन का प्रोत्साहन भत्ता दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड के जवान, चाहे बारिश हो, सर्दी हो या भीषण गर्मी, हर परिस्थिति में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। यातायात प्रबंधन, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कुंभ व कांवड़ यात्रा जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन में होमगार्ड्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चारधाम यात्रा स्थलों और हरिद्वार में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क, देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
Home Guard Salary Hike Order: उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तुरंत पहुँचते हैं और पूरी लगन व तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में भाग लेते हैं। राज्य सरकार उनके साहस और समर्पण को उचित सम्मान दे रही है। उन्होंने दोहराया कि सरकार होमगार्ड जवानों के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहेगी।
Dehradun, Uttarakhand: On Home Guard and Civil Defence Establishment Day, Chief Minister Pushkar Singh Dhami said, “First of all, I congratulate all officers and our brave personnel who play a vital role in successfully conducting numerous programs across the state. Home Guard… pic.twitter.com/8mx9YKzj5Q
— IANS (@ians_india) December 8, 2025