UP inspector viral video: आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता…सेना से हिंदू आतंकी भी पकड़े गए, पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

UP Inspector viral video: आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। नक्सली हिंदू थे। नौसेना और सेना से कई हिंदू आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। यह धारणा कि आतंकवादी मुस्लिम धर्म से आते हैं, गलत है।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 06:29 PM IST
HIGHLIGHTS
  • सहारनपुर में तैनात यूपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का वीडियो
  • आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता : नरेंद्र कुमार शर्मा
  • नौसेना और सेना से कई हिंदू आतंकवादी गिरफ्तार किए गए: नरेंद्र कुमार शर्मा

सहारनपुर: UP inspector viral video, सहारनपुर में तैनात यूपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे ये कहते नजर आ रहे हैं कि “आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। नक्सली हिंदू थे। नौसेना और सेना से कई हिंदू आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। यह धारणा कि आतंकवादी मुस्लिम धर्म से आते हैं, गलत है। वह (आतंकवादी) किसी धर्म का व्यक्ति नहीं है।”

UP inspector Narendra Kumar Sharma viral video, सहारनपुर में तैनात यूपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के इस वीडियो को पीयूष राय नामक युजर ने एक्स पर पोस्ट किया है। जिस पर अब लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ”यूपी पुलिस में रहकर इस तरह अपनी बात कहना वाकई हिम्मत की बात है। इस अधिकारी के प्रति गहरा सम्मान है।”

वहीं एक अन्य ने लिखा कि ”अब उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया है क्योंकि योगी जी को यह मंज़ूर नहीं है। वह चाहते हैं कि उनकी पुलिस एक ख़ास समुदाय को निशाना बनाए और बिना किसी रोक-टोक के उन पर कार्रवाई करे।”

वहीं एक और यूजर ने लिखाा है कि ”इस भयावह समय में यह कितना अच्छा उदाहरण है! अधिकारी को शाबाशी!

एक अन्य ने लिखा कि ”अब दक्षिणपंथी लोग इस आदमी और उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर देंगे और उसे राष्ट्र-विरोधी घोषित कर देंगे।”

इन्हे भी पढ़ें: