“आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा”, जब ट्रेन के इंजन में घुसकर चलाने की जिद करने लगा शख्स, बुलानी पड़ी पुलिस
Gwalior train video: इस दौरान नहीं मानने पर तीन-चार स्टाफ ने बलपूर्वक उसे इंजन के डब्बे से बाहर निकाला। उतरते ही उसने हाथापाई शुरू कर दी, जिसके बाद आख़िर में उसकी इस हरकत के लिए पुलिस बुलानी पड़ी
Gwalior train video, image source: काश/if Kakvi X
- मेमू ट्रेन के रवाना होने से पहले गजब का ड्रामा
- ट्रेन के इंजन में घुस गया व्यक्ति
- वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
ग्वालियर: Gwalior train video: ग्वायिलर में सोमवार शाम ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन के रवाना होने से पहले गजब का ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति ट्रेन के इंजन में घुस गया था और लोको पायलट की सीट पर बैठते ही बोला, आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा।
स्टाफ ने बलपूर्वक उसे इंजन के डब्बे से बाहर निकाला
इतना ही नहीं वह वह लोको पायलट से ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ गया। इस दौरान नहीं मानने पर तीन-चार स्टाफ ने बलपूर्वक उसे इंजन के डब्बे से बाहर निकाला। उतरते ही उसने हाथापाई शुरू कर दी, जिसके बाद आख़िर में उसकी इस हरकत के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
“आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा !”
सोमवार शाम ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन में एक व्यक्ति ट्रेन के इंजन में घुस गया।
लोको पायलट की सीट पर बैठते बोला, आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा।
वह लोको पायलट से ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ गया।
तीन-चार स्टाफ ने बलपूर्वक उसे बहार निकला। उतरते… pic.twitter.com/sx7sprI0rS
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) August 12, 2025

Facebook



