बैंक मैनेजर और कर्मचारी को ग्राहक ने पीटा. Image Credit : Newton Bank Kumar X Handle
अहमदाबाद : Viral Video : गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यूनियन बैंक की एक शाखा में ग्राहक और बैंक के प्रबंधक के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेमन रावल नामक ग्राहक और बैंक के प्रबंधक के बीच झगड़ा देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ग्राहक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़े हुए टैक्स कटौती से नाराज था, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
Viral Video : वीडियो में जिसमें दोनों लोग एक-दूसरे को कॉलर से पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान, ग्राहक बैंक कर्मचारी को सिर पर थप्पड़ मारता है। वीडियो में एक महिला की आवाज भी सुनी जा रही है, जो अपने सहयोगी शुभम से कह रही है, “इसे जाने दो।” इस झगड़े के बीच, एक बुजुर्ग महिला, जो ग्राहक की मां लग रही हैं, दोनों को अलग करने की कोशिश करती हैं और अंत में अपने बेटे को थप्पड़ भी मारती हैं, ताकि वह विवाद को खत्म करे।
जब दोनों को अलग किया जाता है, तो ग्राहक फिर से हमलावर हो जाता है और इस बार बैंक के एक अन्य कर्मचारी पर हमला करता है। यह घटना अहमदाबाद के वसत्रपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में हुई। वसत्रपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और जांच जारी है।
‘Customer’ turned ‘Crocodile’ after TDS Deduction in Bank FD. FM sud instruct Bank staffs to learn ‘taekwondo’ for self defense. pic.twitter.com/CEDarfxcqi
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) December 6, 2024