Girlfriend-Boyfriend Viral Video/ Image Credit: True Story
छपरा: Girlfriend-Boyfriend Viral Video: बिहार के छपरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक लड़के का तिलक समारोह चल रहा था, तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई और उसने सीधे उसका कोट पकड़ लिया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर वहां बैठे लोग चौंक गए कि आखिर मामला क्या है।
वीडियो में आवाज आ रही है इसलिए कुछ समझ में नहीं आता कि प्रेमिका अपने प्रेमी से क्या कह रही है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सबको समझ में आ गया कि किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे अपने प्रेमी को एक प्रेमिका क्या कहेगी। यह बात अलग हैं की लड़की को यहाँ मौजूद लोगो ने भगा दिया।
Girlfriend-Boyfriend Viral Video: प्रेमिका ने शादी समारोह में जमकर बवाल मचाया। हैरानी की बात यह है कि, वहां बैठे लोगों में से किसी ने भी लड़के से यह पूछने की कोशिश नहीं कि आखिर ये सब क्या चल रहा है। किसी ने भी उस महिला की परेशानी पूछने की कोशिश नहीं की, उल्टे वहां मौजूद एक शख्स ने उस महिला को वहां से भगा दिया। बेचारी रोती हुई प्रेमिका अपनी आंखों के सामने अपने प्रेमी को किसी और की होता देख वहां से चली गई।
प्यार में धोखा… तिलक समारोह में सीधे बेवफा प्रेमी के पास स्टेज पहुंच गई प्रेमिका, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा.. वीडियो हुई वायरल
बिहार के छपरा की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.. जहां लड़के का तिलक समारोह चल रहा था, तभी उसकी प्रेमिका वहां पहुंच गई और उसने… pic.twitter.com/vFJFBsuR6E
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 23, 2025