Indore Bus Chhedchhad News: स्लीपर बस बना डरावना सफर! इस खौफनाक वारदात का शिकार होते-होते बची युवती, ड्राइवर-कंडक्टर करते रहे नजरअंदाज

इंदौर की उस रात बस का सन्नाटा तब टूटा जब एक युवती ने घबराते हुए फोन पर अपनी मां से मदद मांगी। स्लीपर कैबिन में अकेली सफर कर रही वो लगातार एक सहयात्री की बदतमीजियों का शिकार हो रही थी। पर्दा बार-बार खींचे जाने और गलत हरकतों से डरकर उसने बस स्टाफ से मदद मांगी, पर किसी ने साथ नहीं दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 05:38 PM IST

Indore Bus Chhedchhad News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस में युवती से छेड़छाड़।
  • बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने मदद करने से किया इंकार।
  • घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला आया सुर्खियों में।

Indore Bus Chhedchhad News: इंदौर: हाल ही में मुंबई से इंदौर आ रही हंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि यात्रा के दौरान बस में मौजूद एक सहयात्री ने युवती के साथ बदतमीजी की बार-बार स्लीपर कैबिन का पर्दा हटाकर उसे परेशान किया और गलत हरकतें कीं। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जब युवती ने इस घटना की शिकायत बस के ड्राइवर और कंडक्टर से की तो उन्होंने मदद करने के बजाय मामले को टाल दिया गया।

स्लीपर कैबिन का पर्दा बार-बार खोल रहा था युवक

दरअसल युवती नवी मुंबई से इंदौर जाने के लिए हंस ट्रेवल्स की स्लीपर बस में सफर कर रही थी आरोपी ने उसे बस में अकेली देख तंग करना शुरू कर दिया। युवती के विरोध पर और छेेड़खानी की इसके अलावा वो बार-बार स्लीपर कैबिन का पर्दा खोल रहा था।

यात्रा के बीच मां से मांगी मदद

घटना के दौरान युवती इतनी घबराई हुई थी कि उसने कई बार बस स्टाफ से आरोपी को रोकने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिरकार, हालात बिगड़ने पर युवती ने अपनी मां को फोन किया और पूरी घटना बताई। बेटी की हालत सुनते ही मां तुरंत इंदौर से कार लेकर सेंधवा पहुंचीं, जहां बस को रुकवाया गया और युवती को बस से उतारा गया। सेंधवा पहुंचने के बाद ये मामला और गंभीर हो गया। वहां पर यात्रियों और बस स्टाफ के बीच बहस और विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।

रास्ते में बस में चढ़ा था आरोपी

राजेंद्र नगर थाना पुलिस के टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार रात की है। युवती इंदौर के एक धार्मिक संस्थान से जुड़े परिवार की है और मुंबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। वो हंस ट्रेवल्स की बस (एआर 11डी 1919) से यात्रा कर रही थी, जब रास्ते में आरोपी किशोर सिंह बस में चढ़ा और गलत हरकतें करने लगा।

पुलिस की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक के साथ-साथ बस के ड्राइवर और क्लीनर को भी आरोपी बनाया गया है क्योंकि उन्होंने कई बार शिकायत करने के बावजूद पीड़िता की कोई मदद नहीं की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है।

बस संचालक ने दी सफाई

हंस ट्रैवल्स के संचालक अरुण गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बस स्टाफ को तलब किया है और कंपनी भी अपनी आंतरिक जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही साबित होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

घटना कहां और कब हुई?

यह घटना गोवा से इंदौर आ रही हंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस में हाल ही में हुई, जब बस सेंधवा के पास पहुंची थी।

पीड़िता ने किस पर आरोप लगाया है?

युवती ने एक सहयात्री पर बार-बार स्लीपर कैबिन का पर्दा खींचकर परेशान करने और गलत हरकतें करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने आरोपी युवक के साथ-साथ ड्राइवर और क्लीनर को भी आरोपी बनाया है और बस के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं।