Street singer viral video: इस गरीब बच्चे के सुर-ताल के आगे बड़े सिंगर भी फेल.. शानदार तरीके से गाया भगवान शिव का ये मशहूर भजन, आप भी सुनें
Street singer bhagvan shiv bhajan viral video इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है जबकि 17 सौ लोगों ने इस वीडियो को लाइक्स किया है। यूजर्स भी बच्चे के सुरताल से मंत्रमुग्ध नजर आ रहे है।
Street singer bhagvan shiv bhajan viral video
Street singer bhagvan shiv bhajan viral video: रायपुर। इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में किसी की कला छिप नहीं सकती। अमूमन कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर हमें देखने को मिलते है जो हमें मंत्रमुग्ध कर देते है। उचित मंच नहीं मिल पाने से ऐसे कलाकार अक्सर कामयाबी के दौड़ में पीछे रह जाते है और भीड़ में गुम हो जाते है।
Street singer bhagvan shiv bhajan viral video: बहरहाल आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो दिखने जा रहे है जिसमे एक घुमन्तु बच्चा शानदार तरीके से भगवन शिव का भजन गए रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस करीने और खूबसूरत सुर और ताल में वह भजन गए रहा उतने ही उम्दा तरीके से ढोलक भी बजा रहा है।
Street singer bhagvan shiv bhajan viral video: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर इस वीडियो को रणविजय सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है जबकि 17 सौ लोगों ने इस वीडियो को लाइक्स किया है। यूजर्स भी बच्चे के सुरताल से मंत्रमुग्ध नजर आ रहे है। वह अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
This video deserves to go viral🔥
Har Har Mahadev 🚩 pic.twitter.com/dIIMMY57Sp— Ranvijay Singh (@ranvijayT90) October 31, 2024

Facebook



