Mohan Yadav Hindutva Statement
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। एक बार फिर से सीएम डॉ मोहन यादव के बयान पर एमपी का सियासी पारा हाई हो गया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में हुए विवाद को लेकर कहा कि ‘हिंदू कभी किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’ हमने कभी किसी नहीं डराया, लेकिन हमें कोई डराए ये भी हमें मंजूर नहीं’, ‘सनातन का मूल स्वभाव है जीयो और जीने दो। सीएम ने ये भी कहा कि दीवाली पर पटाखे की आवाज दुश्मनों के सीने पर बंदूक की गोली तरह लग रही होगी’।