सऊदी अरब। अब तक आपने महिलाओ को फैशन शो के दौरान कैटवॉक करते देखा होगा लेकिन सऊदी में एक अनोखा फैशन शो देखने को मिला जहां कैटवॉक में ड्रोन ने कपड़ो को प्रजेंट किया। आपको बता दें की सऊदी अरब में महिलाओं को स्टेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करने या रैंपवॉक करने पर पाबन्दी है। लेकिन इन सब के बावजूद ये भी है कि सऊदी की महिलाएं फैशन के प्रति बेहद क्रेजी हैं। जिसे देखते हुए सऊदी अरब के फैशन डिजाइनरों ने महिलाओं की नई ड्रेस और फैशन एसेसरीज को प्रस्तुत करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया।
सऊदी में आयोजित इस फैशन शो को घोस्ट फैशन शो नाम दिया जा रहा है। दरअसल इस शो के दौरान ड्रोन महिलाओं की ड्रेस लेकर ऊपर से अचानक आता था और उसके बाद कैटवॉक करते हुए लौट जाता था। जिसे सोशल मीडिया में बहुत अधिक ट्रोल भी किया गया।
हवा में उड़ने वाले इन ड्रोन की मदद से जो कपड़े और बैग्स प्रस्तुत किये गए उसे महिलाओं ने खूब पसंद किया।
हालांकि इस फैशन शो को सोशल मीडिया में भूतिया शो या सऊदी अरब की महिलाओं की दुर्दशा पर ज्यादा तंज कसा है। ज्ञात हो कि ड्रोन वाला फैशन शो पहले भी डोलचे एंड गबाना ने बैग्स की प्रदर्शनी के लिए प्रस्तुत किया था।
वेब डेस्क IBC24