साथी बना रहा है आपसे दूरियां, ये संकेत करते हैं इशारा

साथी बना रहा है आपसे दूरियां, ये संकेत करते हैं इशारा

साथी बना रहा है आपसे दूरियां, ये संकेत करते हैं इशारा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 3, 2019 11:27 am IST

रायपुर। आज की दौड़ भाग भरी ​जिंदगी में अपने साथी का पास होना उतना ही जरूरी है जितना कि सेहत के लिए किसी जरूरी चीज का। प्यार के रिश्ते में कब तल्खियां दरार बन जाती हैं इस बात का एहसास ही नहीं होता है। कई बार लोग दिल से इतनी दूर निकल गए होते हैं कि जब पता चलता है तब ठगा हुआ सा महसूस करते हैं।

ज्यादातर लोग अपने साथी से सारे सुख, दुःख जीवन के सारे पल साझा करना चाहते हैं लेकिन अगर वो रिश्ते से बोर हो जाते हैं तो धीरे—धीरे से एक फासला बनाना शुरू करते हैं जिसका अंदाजा शुरुआत में लगाना मुश्किल होता है। आइए जानते हैं ऐसे कौन से तरीके हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके साथी को आपमें पहले जैसी दिलचस्पी नहीं रही ताकि आप अपने को संभाल सके और जोर का झटका धीरे से लगे।

ये भी पढ़ें — पुलिस ने खोली नक्सली अपील की पोल, सामने आया सरेंडर नक्सली की पिटाई का मामला

 ⁠

पहला तो यह कि जब वो अचानक से आपको कॉल करना कम कर दें और जब आप उसे याद दिलाएं वो आपको लड़ाकू विमान करार दे, समझ लीजिए कि उसे अब आपकी परवाह नहीं है। पहले जहां वो जहां आपको पल पल का हाल बताता था और आपका हाल जानना चाहता था अगर ऐसा शख्स इस तरह का व्यवहार करें तो दिल मजबूत कर लीजिए आपके लिए खतरे की घंटी बज गई है।

ये भी पढ़ें — फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में कहानी से ज्यादा किरदारों पर जोर
दूसरी बात जब आप अपने पार्टनर को ये बताएं कि कोई ड्रेस उस पर काफी सूट कर रही है लेकिन सामने से कोई प्रतिक्रया न आए। तो ये आपके रिश्ते के लिए सही नही है। इस समय आपको पुरानी शरारतों को याद करना चा​हिए और खुद अनुमान लगााइए। तीसरी बात जब पार्टनर के जीवन से जुड़ी अहम बातों और इवेंट की खबर आपको उसके दोस्तों या किसी अन्य परिचित के जरिए मिले तो समझ लीजिए कि आपके रिश्ते का टाइम नजदीक आ गया है। प्यार में रहने के दौरान लोग सबसे पहले कोई जरूरी बात अपने साथी से साझा करना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें — राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूल में अभिभावक का हंगामा, क्लास में साथी बच्चे ने बताई थी पोर्न साइट, प्रबंधन ने नहीं ली शिकायत

चौथी बात यह कि आप पार्टनर के साथ कोई प्लान बनाएं और वो सीधी तरीके से मना न करके अपने दोस्तों के साथ बहाना बनाकर आपकी बात टाल दे तो समझ जाइए कि आपके रिश्ते में अब पहले जैसा मिठास नही है। पांचवीं जब आपके और साथी के बीच बेहद मामूली सी बातों पर तकरार होने लगे और इससे कई दिनों तक बोलचाल बंद हो जाए तो समझ जाना चाहिए कि साथी अब आपसे किनारा करने की कोशिश कर रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com