14 people died due to building collapse

बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, क्षतिग्रस्त इमारत में रह रहे थे बेघर लोग

बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, क्षतिग्रस्त इमारत में रह रहे थे बेघर लोग! 14 people died due to building collapse

Edited By :   Modified Date:  July 9, 2023 / 10:44 AM IST, Published Date : July 9, 2023/8:29 am IST

पेरनामबुको: 14 people died due to building collapse in brazil ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पेरनामबुको में एक जीर्ण-शीर्ण इमारत के ढहने से छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में बेघर लोगों ने आश्रय लिया था और एक दशक से भी अधिक समय से वे उसमें रह रहे थे। दमकल कर्मियों ने यह जानकारी दी।

Read More: फिर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस, विधायकों को लेकर बनाएंगे खास रणनीति

14 people died due to building collapse in brazil रेसिफ के पॉलिस्ता उपनगर में जीर्ण-शीर्ण इमारत शुक्रवार तड़के ढह गई, जिसके बाद इसमें रह रहे लोगों की तलाश तेज कर दी गई। दमकल कर्मियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्ताओं ने खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में तलाश की और 15 साल की दो लड़कियों तथा 65 साल की महिला को जीवित बाहर निकाला गया, साथ ही हादसे में घायल 18 वर्षीय युवक को भी निकाला गया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया।

Read More: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भतीजे पर FIR दर्ज, व्यापारियों ने ASP को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला

दमकल विभाग ने कहा, ‘‘खोज अभियान अब मवेशियों को हटाने पर केंद्रित है।’’ एक बयान में कहा गया कि इमारत पर बेघर लोगों का कब्जा था, हालांकि 2010 से वहां रहना प्रतिबंधित था। समाचार पत्र ‘फोल्हा डे साओ पाउलो’ ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की हालिया यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers