आइवरी कोस्ट में बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

आइवरी कोस्ट में बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:04 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 09:04 PM IST

अबिदजान, 21 जनवरी (एपी) पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में मंगलवार को एक मालवाहक ट्रक और यात्री बस की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि देश के पश्चिम में स्थित पोनान-ओइनलो गांव में दोनों वाहनों में टक्कर हो गई, हालांकि दुर्घटना के कारण के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया।

यात्री बस में कुल 70 लोग सवार थे। आपातकालीन सेवाओं द्वारा घटनास्थल से पोस्ट की गई तस्वीरों में बस क्षतिग्रस्त दिख रही है, जिसकी छत पूरी तरह से ढह गई है।

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कहा, ‘‘गुएमोन के नागरिक अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पीड़ितों की देखभाल के लिए मौजूद हैं। ’’

परिवहन मंत्रालय के अनुसार पश्चिमी अफ्रीकी देश में जर्जर सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं आम बात हैं, जिनमें प्रतिवर्ष 1,000 से अधिक लोग मारे जाते हैं।

एपी रवि कांत रवि कांत माधव

माधव